इंटरनेट डेस्क। अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने डेब्यू मुकाबले में ही गेंदबाजी से सनसनी फैलाने वाले शेमार जोसेफ इंडियन प्रीमियर लीग के अपने डेब्यू मैच को कभी याद नहीं रखना चाहेंगे। इस कैरेबियाई गेंदबाज का आईपीएल में आगाज बेहद शर्मनाक हुआ है। ईडन गार्डन्स के मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ लखनऊ सुपरजायंट्स के इस गेंदबाज के नाम अपने पहले ही मैच में एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
उन्होंने अपने आईपीएल कॅरियर का पहला ही ओवर दस गेेंदों में पूरा किया। वेस्टइंडीज के इस गेंदबाज ने इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास का सबसे लंबा ओवर फेंकने का शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया। अपने पहले ही ओवर में इस गेंदबाज ने 22 रन खर्च किए।
इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने मैच में 7 विकेट खोकर 161 रन लगाए हैं। निकोलस पूरन ने 32 गेंदों पर 45 रन और कप्तान केएल राहुल ने 39 रन बनाए। जवाब में केकेआर ने दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
PC: espncricinfo