खेल डेस्क। भले ही इंडियन प्रीमियर लीग के सोमवार को खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन इस मैच में अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने तूफानी से सभी का दिल जीता है। मैच में दिनेश कार्तिक ने केवल 35 गेंदों पर 83 रन की तूफानी पारी खेली।
इस पारी में उन्होंने पांच चौके और सात छक्के लगाए। इस पारी के दौरान छोटे कद के दिनेश कार्तिक ने 108 मीटर का छक्का लगाया, जो आईपीएल 2024 सीजन का सबसे बड़ा छक्का है। दिनेश कार्तिक की ये पारी देखकर चिन्नास्वामी स्टेडियम की भीड़ स्तब्ध रह गई। कार्तिक ने टी नटराजन की ओर से फेंके गए 16वें ओवर की पहली गेंद पर ये लम्बा छक्का लगाया। उन्होंने गेंद स्टेडियम की छत तक पहुंच दी।
सोमवार को खेले गए मैच मेे ही सनराइजर्स हैदराबाद के हेनरिक क्लासेन ने 106 मीटर का छक्का लगाया था। उन्होंने इस साल आईपीएल में सबसे लम्बा छक्का लगाने के मामले में केकेआर के वेंकटेश अय्यर और एलएसजी के निकोलस पूरन की बराबरी की थी।
PC: espncricinfo