खेल डेस्क। गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की नाबाद 45 रनों की पारी के दम पर पाकिस्तान ने दूसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड को सात विकेट से शिकस्त दी। मैच में न्यूजीलैंड केवल 90 रनों पर ही सिमट गई। जवाब में पाकिस्तान ने तीन विकेट के नुकसान पर ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
इस पारी के दम मोहम्मद रिजावान ने अपने टी20 कॅरियर के तीन हजार रन भी पूरे किए। उन्होंने इसके साथ ही अपने नाम विश्व रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया है। वह सबसे तेज तीन हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में मोहम्मद रिजवान ने दो महान बल्लेबाज विराट कोहली और बाबर आजम का संयुक्त रिकॉर्ड धवस्त कर दिया है।
रिजवान ने अपने तीन हजार रन केवल 79 पारियों में पूरे किए। विराट कोहली और बाबर आजम ने 81-81 पारियों में ये बड़ी उपलब्धि हासिल की थी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान आरोन फिंच इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं, जिन्होंने 98वीं पारी में ये बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। मार्टिन गप्टिल ने 101 पारियां में तीन हजार बनाए थे।
PC: espncricinfo.