इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इन दिनों अपने बेटे वैभव गहलोत के लिए जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं, जिन्हें कांग्रेस ने जालोर-सिरोही लोकसभा सीट से कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया है। इस सीट के लिए 26 अप्रैल को मतदान होगा। सीएम गहलोत ने आज भी अपने बेटे के समर्थन में जनसभाएं की हैं।
इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। उन्होंने इस संबंध में ट्वीट किया कि आज रानीवाड़ा के सरनऊ में लोगों ने हाथ पर बटन दबाकर तरक्की एक्सप्रेस स्टार्ट करने का संकल्प लिया। प्रत्याशी वैभव गहलोत को दिए हर एक वोट का आशीर्वाद जालोर-सिरोही-सांचौर की तरक्की की कहानी में एक-एक शब्द बनेगा।
उन्होंने एक अन्य ट्वीट किया कि ये नजारा बदलाव का है, तरक्की के चुनाव का है। इतनी धूप और गर्मी को अपने जोश, जज्बे और लोकतंत्र के प्रति आस्था से मात देते हुए उमड़े इस चितलवाना के जन समुद्र को मेरा प्रणाम। जनता की यह उत्साही मौजूदगी और जोश प्रत्याशी वैभव गहलोत के प्रति उनके आशीष व प्यार का प्रतीक है। आपने आज दिल्ली तक तरक्की एक्सप्रेस की गूंज पहुंचा दी है।
PC: twitter