खेल डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण का 40वां मैच आज दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस के लिए मैदान में उतरते ही गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
शुभमन गिल का ये आईपीएल में सौवां मैच है। टॉस के लिए मैदान में उतरते ही शुभमन गिल ने आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली का सबसे कम उम्र में आईपीएल में सौ मैच खेलने का भारतीय रिकॉर्ड तोड़ दिया है। गिल ने बुधवार को अपना 100वां आईपीएल मैच 24 वर्ष, 229 दिनों की आयु में खेला।
विराट कोहली ने 25 वर्ष, 182 दिन की उम्र में ये बड़ी उपलब्धि हासिल की। इस मामले में रिकॉर्ड अफगानिस्तान के स्टार स्पिन गेंदबाज राशिद खान के नाम दर्ज है, जिन्होंने अपना 100वां आईपीएल मैच 24 वर्ष, 221 दिन की उम्र में खेला। शुभमन गिल इंडियन प्रीमियर लीग के कुल 99 मुकाबलों में 3088 रन बना चुके हैं।
PC: espncricinfo