इंटरनेट डेस्क। ईरान-इजरायल के बीच जारी संघर्ष के बीच भारत में सोने की कीमत में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। इसकी कीमत अपने अबतक के उच्चतम स्तर पर पहुंच चुकी है। खबरों के अनुसार, देश में इस साल साढे तीन माह में ही अभी तक सोने की कीमतों में करीब 10 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी हो चुकी है।
इसी प्रकार से चांदी की कीमत भी इस साल अभी तक 10 हजार रुपए प्रति किलो तक बढ़ चुके हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार, शुक्रवार को 10 ग्राम सोना 1,351 रूपए महंगा हुआ था। इससे ये पहली बार 73,174 रुपए के स्तर पर जा पहुंचा था।
विश्व में बढ़ते भू-राजनीतिक संकट के बीच ये नया संकट गोल्ड और सिल्वर के दाम को ज्यादा तेजी से बढ़ा सकता है। यानी सोने और चांदी की कीमतों में आगामी समय में और भी तेजी से बढ़ सकती है। इस कारण लोगों के पास अभी सोना-चांदी खरीदने का अच्छा मौका है।
PC: naidunia