जयपुर। लोकसभा चुनाव-2024 के तहत होम वोटिंग के चौथे दिन सोमवार को जयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 95.45 फीसदी एवं जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट में 96.73 फीसदी 85 वर्ष से अधिक आयुवर्ग एवं 40 फीसदी से अधिक दिव्यांग मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीलिमा तक्षक ने बताया कि जयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में होम वोटिंग के चौथे दिन पंजीकृत कुल 440 में से 420 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 5 मतदाता निधन होने के कारण एवं 15 मतदाता अनुपस्थित होने के कारण मतदान नहीं कर पाए। वहीं, जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में चौथे दिन होम वोटिंग के लिए पंजीकृत कुल 704 में से 681 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 9 मतदाता निधन होने के कारण एवं 14 मतदाता अनुपस्थित होने के कारण मतदान नहीं कर पाए।
उन्होंने बताया कि जयपुर निर्वाचन क्षेत्र में समाहित सिविल लाइन विधानसभा क्षेत्र में 90 में से 85, किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में 21 में से 21, आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में 80 में से 76, मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में 143 में से 137, सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में 106 में से 101 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में समाहित कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र में 127 में से 124, शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में 142 में से 137, फुलेरा विधानसभा क्षेत्र में 140 में से 135, झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 182 में से 174, जमवारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 80 में से 78, बानसूर विधानसभा क्षेत्र में 33 में से सभी 33 मतदाताओं ने घर से ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
PC: dipr.rajasthan