इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में कुल 102 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए के लिए शुक्रवार को मतदान संपन्न हुआ। 21 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर आज कुल 1625 प्रत्याशियों की किस्तम ईवीएम में कैद हो गई है। पहले चरण में इस सीटों के लिए 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। खबरों के अनुसार, पहले चरण में आज शाम 7 बजे तक कुल 60.03 प्रतिशत औसत मतदान हुआ।
निर्वाचन आयोग की ओर से आज शाम सात बजे तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, पहले चरण में त्रिपुरा में वोट डालने वाले मतदाताओं का अनुपात सबसे अधिक रह, यहां पर ये अनुपात सर्वाधिक 79.90 प्रतिशत रहा। जबकि बिहार में मतदान प्रतिशत कम रहा। इस राज्य में सबसे कम 47.49 प्रतिशत मतदाता ही वोट डालने निकले। वहीं राजस्थान में पचास प्रतिशत से अधिक लोगों ने मतदान किया है।
गौरतलब है कि देश में इस बार सात चरणों में मतदान होगा। अन्तिम चरण का मतदान एक जून को होने के बाद चार जून को परिणाम आएगा।
PC: businesstoday