जयपुर। राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों के लिए शुक्रवार को 58.28 प्रतिशत मतदान हुआ। इन चुनावों में 2019 के मुकाबले महिला एवं पुरूषों मतदाताओं के मतदान प्रतिशत का अंतर कम हुआ है। 2019 में यह अंतर 2.24 प्रतिशत था जो कि 2024 के प्रथम चरण के चुनावों में 1.86 प्रतिशत रह गया है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि सीकर, चूरू एवं झुंझुनूं में महिलाओं का मतदान प्रतिशत पूरूषों के मुकाबले ज्यादा रहा है। सीकर में पूरूषों का मतदान प्रतिशत 56.26 जबकि महिला मतदाताओं का 58.92, झुंझुनूं में पूरूष 51.92 जबकि महिला मतदाता 54.03 प्रतिशत, चूरू में पुरूषों का 63.51 जबकि महिला मतदाताओं का 63.71 प्रतिशत मतदान रहा।
लगभग 1.63 लाख लोगों ने किया मतदान
85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं का मतदान प्रतिशत 60.37 प्रतिशत रहा। प्रथम चरण के लगभग 2 लाख 70 हजार मतदाताओं में से लगभग 1.63 लाख ने मतदान किया। प्रथम चरण के 12 निर्वाचन क्षेत्रों के 24,370 मतदान केंद्रों पर नव विवाहित जोड़ों, दिव्यांग, थर्ड जेंडर, आदिवासियों, वृद्धों और युवाओं सहित सभी मतदाताओं ने मतदान में उत्साहपूर्वक भागीदारी की।
PC: zeebiz