इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने अब रेल के सफर को लेकर पीएम मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने इस संबंध में ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट किया कि नरेंद्र मोदी के राज में ‘रेल का सफर’ सजा बन गया है!
आम आदमी की ट्रेनों से जनरल डिब्बे कम कर सिर्फ ‘एलीट ट्रेनों’ का प्रचार कर रही मोदी सरकार में हर वर्ग का यात्री प्रताड़ित हो रहा है। लोग कन्फर्म टिकट लेकर भी अपनी सीट पर चैन से बैठ नहीं पा रहे, आम आदमी जमीन पर और टॉयलेट में छिप कर यात्रा करने को मजबूर है।
मोदी सरकार अपनी नीतियों से रेल को कमजोर कर ‘अयोग्य’ साबित करना चाहती है, ताकि उसे अपने मित्रों को बेचने का बहाना मिल सके। आम आदमी की सवारी को बचाना है तो रेलवे को बर्बाद करने में जुटी मोदी सरकार को हटाना होगा। राहुल गांधी ने इस संबंध में एक वीडियो भी शेयर किया है।
PC: naidunia