इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में अभी लोगों को लगभग दस दिनों तक गर्मी से राहत मिलती रहेगी। बारिश के कारण अभी प्रदेश के तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। राजस्थान में जल्द ही एक और पश्चिमी विक्षोभ का प्रवेश हो रहा है। इसी कारण प्रदेश के मौसम में फिर से बड़ा बदलाव होने की उम्मीद है। राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ को लेकर मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने इस संबंध में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि वायुमंडल के निचले हिस्से में बंगाल की खाड़ी से आने वाली पूर्वी हवाएं प्रभावित होने के कारण 10 – 11 अप्रैल को कोटा उदयपुर और अजमेर संभाग में मेघ गर्जन के साथ बारिश हो सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 12 से 15 अप्रैल के बीच एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ की राजस्थान में एंट्री होने से कई जिलों में मेघ गर्जन के साथ तेज बारिश तेज हो सकती है। ऐसा होने से प्रदेश में लोगों को गर्मी से राहत मिलती रहेगी।
PC: aajtak